10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में मां ने अपने ही बच्चों की डुबो कर ले ली जान, खुद को बचाने के लिए रची मनगढ़ंत बातें

डीएसपी ने बताया कि महिला के द्वारा कही गयी सारी बातें मनगढ़ंत, बेबुनियाद थी. बच्चियों के मौत के बाद उसने खुद को बचाने के लिए कई कहानियां गढ़ीं. लेकिन, उसके पति ने स्पष्ट कर दिया कि बच्चियों की हत्या उसकी मां ने ही किया है.

गया के शेरघाटी में एक मां ने अपनी ही बच्चियों को नदी में डुबोकर मार दिया. रविवार को शेरघाटी थाने में प्रेस कॉफ्रेंस कर डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर महिला के पति शंकर मांझी के द्वारा अपने पत्नी देवंती देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें ढाई वर्षीय खुशी व डेढ़ वर्षीय आरुषि की हत्या का आरोप लगाया है.

पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने छोटी बच्चियों के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र के केवाल गांव से देवंती देवी अपने दोनों बच्चियों के साथ मायके चंडीस्थान के निकट मुरैना गांव के लिए निकली थी. इस दौरान वह शेरघाटी चली आयी. नई बाजार के निकट ओवरब्रिज के समीप बच्चियों को केला खरीद कर खिलाया. उसने होटल में जाकर पानी पिया और शौच के लिए नदी की ओर गयी. शाम होने के साथ-साथ नदी में सन्नाटा होने का फायदा उठाते हुए उसने बारी-बारी से खुशी और आरुषि को नदी में जमा पानी में फेंक दिया. जहां डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गयी.

शौच के लिए गए युवकों ने देखा शव 

शौच के लिए नदी में गये युवकों ने दो बच्चियों के शव को पानी में तैरते देख हल्ला किया और फिर दोनों बच्चियों को पानी से निकाला. घटना के बाद खुद को बचाने के लिए महिला ने बालू में गड्ढा खोदकर खुद आत्महत्या का प्रयास किया परंतु वह उस बालू में डूब नहीं सकी और रात भर नदी में बैठी रही. उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस को बताया कि किसी ने उसके बच्चे को पुल से नदी में नीचे फेंक दिया है और उसे मुंह बंद कर नदी की ओर ले गये थे.

खुद को बचाने के लिए रची मनगढ़ंत बातें

डीएसपी ने बताया कि महिला के द्वारा कही गयी सारी बातें मनगढ़ंत, बेबुनियाद थी. बच्चियों के मौत के बाद उसने खुद को बचाने के लिए कई कहानियां गढ़ीं. लेकिन, उसके पति ने स्पष्ट कर दिया कि बच्चियों की हत्या उसकी मां ने ही किया है. डीएसपी ने बताया कि महिला की दूसरी शादी थी. जबकि उसके पति की भी यह दूसरी शादी है. इनके दो बेटियां थी.

दो बच्चियों के शव मिलने के बाद सनसनी

विदित हो कि शनिवार की दोपहर मोरहर नदी में दो बच्चियों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी. उसकी मां ने बच्चियों को नदी में फेंके जाने और उसके साथ दुष्कर्म किये जाने जैसे संगीन आरोप अज्ञात लोगों पर लगाये थे. परंतु उसके द्वारा कही गयी सारी बातें झूठी व मनगढ़ंत साबित हुईं. पुलिस ने महिला के बयान के बाद उसका मेडिकल भी कराया था.

Also Read: “अरे भाजपाइयों याद करो जब जॉर्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने भाजपा को अछूत से छूत बनाया”: उपेन्द्र कुशवाहा
अपनी ही बच्चियों की हत्यारा क्यों बनी मां

इन सब के बावजूद एक बड़ा सवाल कि बच्चियों को लेकर पति-पत्नी में कभी कोई झगड़ा-झमेला नहीं होता था. तो फिर अपनी ही बेटी को मां क्यों जान से मारेगी. बेटियों की मां सौतेली भी नहीं थी. सगी मां थी. यह एक बड़ा सवाब है. जिस पर ना ही पति ने स्पष्ट कोई बयान दिया. ना ही मां ने कोई जवाब दिया ना ही इस अनसुलझे सवाल को पुलिस जांच कर बता पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें