10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू, 15 अप्रैल से चलेगी ट्रेन

गर्मी की छुट्टी को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने गया व पटना से आनंद विहार के बीच क्लोन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. 15 अप्रैल से गया-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है.

गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने गया व पटना से आनंद विहार के बीच क्लोन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. 15 अप्रैल से गया-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. करीब 10 हजार से अधिक टिकट की बुकिंग हो चुकी है. इस ट्रेन में स्लीपर 316, 3 एसी 201 व 2 एसी 67 सीटें खाली हैं. इस ट्रेन के चलने से गर्मी की छुट्टियों में आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल से गया जंक्शन से क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व कानपुर होते हुए आनंद विहार जायेगी. वहीं पटना से दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व गोविंदपुरी स्टेशन होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन और 27 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन गया जंक्शन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन और 28 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रतिदिन आनंद विहार से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें