13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की नीतियों को अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करता रहा है अमेरिका : डॉ भारद्वाज

मिर्जा गालिब कॉलेज में गुरुवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है.

गया. मिर्जा गालिब कॉलेज में गुरुवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. व्याख्यान में “अमेरिका एंड ट्रांसफर ऑफ पावर इन इंडिया, 1942-1947 ” विषय पर आयोजित व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के तौर पर प्रधानमंत्री संग्रहालय व पुस्तकालय सोसाइटी नयी दिल्ली के फेलो कमांडर (डॉ) अतुल भारद्वाज शामिल हुए. व्याख्यान के दौरान उन्होंने बताया कि 1942-1947 के मध्य अमेरिका के सैनिक कोलकाता, दिल्ली, कराची तथा असम में थे. द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी सैनिक बर्मा के साथ युद्ध के दौरान असम में हताहत हुए. श्री भारद्वाज ने तत्कालीन प्रकाशित समाचार पत्रों पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारे देश की राजनीतिक व आर्थिक परिस्थितियों को प्रभावित करता रहा है. अमेरिका अपनी राजनीतिक गतिविधियों से द्वितीय विश्व युद्ध व भारत के स्वतंत्रता संग्राम के परिदृश्य में भारत की नीतियों को अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करता रहा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मो अली हुसैन ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी भी उपस्थित रहे. उन्होंने विषय विशेषज्ञ को शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. ऐसे कार्यक्रम के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिया. वहीं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ अब्दुल अजीम अख्तर, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ फजलुर रहमान, सहित अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें