निकाय चुनाव. जीत-हार का फैसला होते ही बेकाबू हुए समर्थक
Advertisement
चुनावी रंजिश में चलीं तलवारें
निकाय चुनाव. जीत-हार का फैसला होते ही बेकाबू हुए समर्थक प्रभावती अस्पताल में चार घायलों का चल रहा इलाज प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल लहराने का आरोप गया : निकाय चुनाव में जीत-हार का फैसला होते ही शहर में चुनावी रंजिश के तहत मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया है. डेल्हा ओवरब्रिज ठाकुरबाड़ी के निकट […]
प्रभावती अस्पताल में चार घायलों का चल रहा इलाज
प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल लहराने का आरोप
गया : निकाय चुनाव में जीत-हार का फैसला होते ही शहर में चुनावी रंजिश के तहत मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया है. डेल्हा ओवरब्रिज ठाकुरबाड़ी के निकट मंगलवार की शाम हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जम कर तलवारबाजी हुई. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक महिला भी शामिल है. प्रभावती अस्पताल में सभी का इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर दो से सत्येंद्र कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी व प्रवीण कुमार की पत्नी सोनी कुमारी चुनाव लड़ रही थीं. दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गये. घायल अंकित ने कहा कि सोनी के समर्थन में उसने व उसके भाई प्रचार कर रहे थे.
प्रतिमा के समर्थक अजय यादव ने सोनी के पक्ष में काम नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद मंगलवार को चुनाव का फैसला आने के बाद करीब आठ बजे प्रतिमा के पति व अजय यादव समर्थकों के साथ बाइक से ठाकुरबाड़ी के निकट पहुंचे व पिस्टल लहराते हुए तलवार से उसके ऊपर हमला बोल दिया. घर के बाहर मारपीट होता देख मौके पर पहुंची उसकी मां श्यामा देवी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा. उसकी भी उन लोगों ने पिटाई कर दी. इसके अलावा भाई गोलू कुमार व दीपक को भी पीटा गया. इससे वे लोग जख्मी हो गये. डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि एक पक्ष का बयान दर्ज किया गया है. उसके अाधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement