बेलागंज: नगर प्रखंड के चाकंद बाजार उर्दू प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में पर्याप्त भवन व कमरों की कमी से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. चाकंद उर्दू प्राथमिक विद्यालय में लगभग दो सौ बच्चों के अध्ययन के लिए वर्षो पूर्व दो कमरे वाले भवन का निर्माण कराया गया था.
दो कमरों में पांच-पांच कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को किस हालत में पठन-पाठन होता होगा, सहज अनुमान लगाया जा सकता है. भवन व कमरों की कमी से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पाती है.
बच्चे स्कूल आने से भी परहेज करने लगे हैं. कांग्रेस के वरीय नेता सह चाकंद निवासी सिराजउद्दीन उस्ताद ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण की मांग संबंधित अधिकारियों से की है.