13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने किया सरेंडर, मिली जमानत

गया: जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद मेयर विभा देवी ने शुक्रवार को सीजेएम कौशलेश कुमार की अदालत में सरेंडर कर दिया. मेयर के वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगायी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और मेयर को जमानत दे दी. कोर्ट […]

गया: जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद मेयर विभा देवी ने शुक्रवार को सीजेएम कौशलेश कुमार की अदालत में सरेंडर कर दिया. मेयर के वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगायी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और मेयर को जमानत दे दी. कोर्ट में मेयर के वकील मदन कुमार तिवारी, शबाना जाहिद उर्फ अलीशा व आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

मेयर पर कोतवाली थाने में तीन मामले दर्ज हैं. कांड संख्या 468, 469 में मेयर को जिला न्यायालय से गत 20 व 22 जनवरी, कांड संख्या 467 में सात मार्च को अग्रिम जमानत मिल चुकी है.

गौरतलब है कि गत दिसंबर माह में जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कंडी की एक महिला की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान वहां मेयर विभा देवी समेत उनके परिजन भी मौजूद थे. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था, जबकि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए पहले ही रेफर किये जाने की बात कही थी. हंगामे के दौरान अस्पताल के एक डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इसके बाद कोतवाली थाने में मेयर व उनके परिजनों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने मामले दर्ज कराये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें