गया: गुरुवार को गया संसदीय क्षेत्र के नामांकन शुरू हुआ जो 20 मार्च तक चलेगा. नामांकन के पहले दिन 38 गया (सुरक्षित) संसदीय सीट से जदयू के टिकट पर मंत्री जीतन राम मांझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
हर रोज नामांकन 11 बजे से तीन बजे शाम तक ही किया जाना है. ये बातें गुरुवार को समाहरणालय में संवाददाताओं से बातचीत में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने कहीं. उन्होंने बताया कि गुरुआ प्रखंड में एक बीएलओ द्वारा 25 रुपये की मांग कर मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र (इपिक) बनाये जाने की शिकायत मिली. शिकायत सही पाये जाने पर बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन वोटरों ने वोटर आइडी का यूज नहीं किया, जो अपनी जगह पर नहीं रहते या मार गये हैं, वैसे 60, 000 वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है.
डीएम ने बताया कि गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की संख्या 2871 है. वोटरों की संख्या के हिसाब से 32 सहायक बूथ भी प्रस्तावित हैं. इस प्रकार मतदान केंद्रों की संख्या 2903 है. 2553 भवनों में मतदान होगा. अति नक्सलग्रस्त बूथों की संख्या 542 है, जबकि अति नक्सल भवनों की संख्या 505 होगी. 964 बूथों को नक्सलग्रस्त चिह्न्ति किया गया है. 901 भवनों को नक्सलग्रस्त इलाके में होना चिह्न्ति किया गया है. अति संवेदनशील बूथों की संख्या 567, अति संवेदनशील भवनों की संख्या 494, संवेदनशील बूथों की संख्या 512, संवेदनशील भवनों की संख्या 429, सामान्य बूथों की संख्या 286 व सामान्य भवनों की संख्या 225 चिह्न्ति किये गये हैं.
गया जिले में एक फरवरी, 2014 तक मतदाताओं की संख्या 25 लाख तीन हजार आठ सौ पांच है. इनमें पुरुष 13 लाख 21 हजार छह सौ 93 व महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 81 हजार नौ सौ 92 है, जबकि अतिरिक्त वोटरों की संख्या 120 है. इनमें सिर्फ गया लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 84 हजार सात सौ नौ है. इनमें सात लाख 81 हजार 736 पुरुष, सात लाख दो हजार 877 महिला व 96 अतिरिक्त मतदाता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वजीरगंज, बेलागंज व गया सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक व शेरघाटी, बाराचट्टी व बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे.