गया: जिले में जून-जुलाई में योगदान करने वाले माध्यमिक शिक्षकों को होली से पहले मानदेय मिलने की संभावना बढ़ गयी है. इन शिक्षकों को स्कूलों में योगदान किये करीब नौ माह बीत चुके हैं. लेकिन, अब तक मानदेय शुरू नहीं हुआ है. इससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है.
सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हंसदा ने बताया कि जून-जुलाई में योगदान करने वाले माध्यमिक शिक्षकों के लिए आवंटन आ चुका है.
मानदेय देने के लिए कार्रवाई तेजी से चल रही है. शीघ्र ही नियोजन इकाइयों के खाते में रुपये डाले जायेंगे. हालांकि, होली से पहले मानदेय मिलने के संबंध में उन्होंने स्पष्ट नहीं किया. जानकारी के अनुसार, डीइओ कार्यालय से जुड़े अधिकारी माध्यमिक शिक्षकों को होली से पहले मानदेय देने की प्रक्रिया में जुटे हैं. लेकिन, स्थिति इसलिए स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अगर किसी कारणवश मानदेय देने में देरी हो गयी, तो शिक्षकों की नाराजगी ङोलनी पड़ेगी. गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षकों ने मानदेय भुगतान के लिए डीइओ कार्यालय में फोल्डर फाइल व फरवरी तक का उपस्थिति विवरणी जमा करायी थी.