गया : बोधगया थाने के जहान बिगहा गांव में शनिवार की रात पांच सौ रुपये के लिए पांच लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर सत्येंद्र कुमार सिंह को जान से मारने की कोशिश की. परिजनों व गांववालों के बीच-बचाव के कारण उसकी जान बच गयी. लेकिन, वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सत्येंद्र को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. रविवार को घायल सत्येंद्र ने मगध मेडिकल थाने की पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायी.
इस संबंध में इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय ने बताया कि एएसआइ डीएन सिंह ने सत्येंद्र का बयान लिया है. उसकी शिकायत को बोधगया थाने को भेज दिया गया है. इधर, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि प्रकाश मिस्त्री, पिंटू मिस्त्री, छोटू मिस्त्री, उमेश मिस्त्री व विनोद विश्वकर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्या है मामला : घायल सत्येंद्र ने बताया कि है कि करीब डेढ़ माह पहले जहान बिगहा के रहनेवाले प्रकाश मिस्त्री को पांच सौ रुपये दिये थे. इसके अलावा प्रकाश के पास खेत पटवन के भी रुपये बकाये थे. दो दिन पहले उसने बकाया रुपये मांगे थे. लेकिन, प्रकाश की मंशा गलत थी. शनिवार की रात गेहूं के खेत का पटवन करने के दौरान प्रकाश मिस्त्री, पिंटू मिस्त्री, छोटू मिस्त्री, उमेश मिस्त्री व विनोद विश्वकर्मा धारदार हथियार लेकर वहां आये और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से उस पर हमला किया. हमले में वह घायल हो गया.