17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाप ने सांसद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

गया : जन अधिकार पार्टी (जाप) के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगाये गये आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सांसद पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निंदनीय है. आरोप लगानेवाला युवक सांसद की छवि को धूमिल करना चाहता है. उन्होंने कहा कि […]

गया : जन अधिकार पार्टी (जाप) के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगाये गये आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सांसद पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निंदनीय है. आरोप लगानेवाला युवक सांसद की छवि को धूमिल करना चाहता है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यदि पुलिस किसी के दबाव में आकर निष्पक्ष जांच नहीं करती है, तो आंदोलन किया जायेगा.

श्री सिंह ने पूरे मामले को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. उस फोन नंबर की जांच होनी चाहिए. साथ ही अारोप लगानेवाले युवक के मोबाइल पर किये उस नंबर से कॉल व बातचीत की भी जांच होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि जिस नंबर का उल्लेख एफआइआर में किया गया है, वह नंबर सांसद का नहीं है. उन्होंने जांच किये बिना मुकदमा दर्ज करने पर सवाल उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें