दोनों युवकों ने गांव में ही एक कोचिंग सेंटर खोला था. कुछ महीनों बाद एक युवक ने अपने को कोचिंग सेंटर से अलग कर लिया. अब कोचिंग को खोलने में लगी पूंजी की मांग करने लगा. दूसरे साथी द्वारा थोड़ी-थोड़ी रकम के रूप में लौटाने की बात कही जा रही थी.
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया व दोनों झगड़ने लगे. इस बीच दोनों युवकों के घरवाले भी इसमें शामिल हो गये और दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. सूचना पर पहुंची मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया व रोड़ेबाजी से घायल हुए राम स्वरूप यादव(पैक्स अध्यक्ष) व सुदर्शन यादव को इलाज के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.