12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालचक्र मैदान में आज से बौद्ध महोत्सव का आगाज

बोधगया: बोधगया के कालचक्र मैदान में बुधवार को शाम पांच बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार गौरव गान के साथ ही थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, हरियाणा के कलाकारों व क्रेन मेमोरियल स्कूल, गया के बच्चों की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. अंत में सुखविंदर सिंह की गायकी […]

बोधगया: बोधगया के कालचक्र मैदान में बुधवार को शाम पांच बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार गौरव गान के साथ ही थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, हरियाणा के कलाकारों व क्रेन मेमोरियल स्कूल, गया के बच्चों की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. अंत में सुखविंदर सिंह की गायकी का दर्शक व श्रोता लुत्फ उठायेंगे. सुखविंदर सिंह मंगलवार को बोधगया पहुंच चुके हैं व होटल रॉयल रेजिडेंसी में उन्हें ठहराया गया है.

उद्घाटन समारोह में पीएचइडी व विधि सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी, थाइलैंड के एंबेसडर सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की तैयारी को अंतिम समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई व सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

कालचक्र मैदान में प्रवेश के लिए परिचय पत्र के साथ आयें: बौद्ध महोत्सव का लुत्फ उठाने वाले लोगों को कालचक्र मैदान में प्रवेश करने के लिए अपने साथ परिचयपत्र भी लाना होगा. जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि बौद्ध महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए आधार कार्ड या किसी भी पहचानपत्र के साथ आना होगा. बगैर परिचयपत्र के आनेवालों को कालचक्र मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके साथ ही, मैदान के अंदर गुटखा, पान या अन्य किसी तरह की नशीली सामग्री के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है.

प्रवेश द्वारों पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ब्रेथ एनालाइजर के साथ होंगे व शराब के नशे में आनेवालों की जांच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कालचक्र मैदान के सभी 13 प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगे होंगे व मैदान के अंदर भी कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी.

छह स्थानों पर होगी पार्किंग
बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया में छह स्थानों पर पार्किंग की सुविधा बहाल की गयी है. इसके तहत नोड वन बस पड़ाव पर बड़ी गाड़ियों को पार्क करना है व कलाकारों के वाहन कालचक्र मैदान के पूरब स्थित पार्किंग में खड़ी करनी है. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहन ऑटो स्टैंड में खड़े होंगे और कारकेड की गाड़ियों को कालचक्र मैदान के गेट नंबर एक के सामने सड़क पर खड़ी करने की व्यवस्था की गयी है. वीआइपी पार्किंग के लिए बिरला धर्मशाला के पश्चिम बस पड़ाव पर व आम लोगों के लिए समन्वय आश्रम के सामने स्थित चिल्ड्रेन पार्क को निर्धारित किया गया है. बोधगया में यातायात व सुरक्षा के मद्देनजर आठ स्थानों पर ड्रॉप गेट तैयार किया गया है. डीएम कुमार रवि ने मंगलवार की शाम कालचक्र मैदान में बने पंडाल, स्टेज व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय व स्थान पर मौजूद रहने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें