एसएसपी ने बताया कि आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही सीएम के महाबोधि मंदिर भ्रमण की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की समीक्षा की गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के साथ ही बौद्ध महोत्सव के दौरान की जाने वाली सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा की गयी.
संभावना है कि निश्चय यात्रा के दौरान सीएम का काफिला गया-बोधगया रिवर साइड रोड से गुजरेगा व मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम का रात्रि विश्राम बोधगया में ही हो. इसी के मद्देनजर डीआइजी व एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की व रूपरेखा तैयार की.