17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले की आशंका से अलर्ट

बोधगया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मंगलवार को डीआइजी सौरभ कुमार ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की. बीटीएमसी कार्यालय में हुई बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, बीएमपी कमांडेंट मृत्युंजय चौधरी, सिटी एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, रविशंकर […]

बोधगया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मंगलवार को डीआइजी सौरभ कुमार ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की. बीटीएमसी कार्यालय में हुई बैठक में एसएसपी गरिमा मलिक, बीएमपी कमांडेंट मृत्युंजय चौधरी, सिटी एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद, बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार व अन्य शामिल हुए.

एसएसपी ने बताया कि आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही सीएम के महाबोधि मंदिर भ्रमण की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की समीक्षा की गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के साथ ही बौद्ध महोत्सव के दौरान की जाने वाली सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा की गयी.

संभावना है कि निश्चय यात्रा के दौरान सीएम का काफिला गया-बोधगया रिवर साइड रोड से गुजरेगा व मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम का रात्रि विश्राम बोधगया में ही हो. इसी के मद्देनजर डीआइजी व एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की व रूपरेखा तैयार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें