गया : आयुर्वेद चिकित्सा भवन अनंत सेवाधाम में रविवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गयी. इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विवेकानंद मिश्र ने कहा कि जिन्हें भारत की आत्मा को समझना है, उन्हें मालवीय जी को समझना होगा.
उन्होंने समाज को रास्ता दिखाने का सफल प्रयास किया. उनसे प्रेरणा लेकर हम एक सुंदर व सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं. इस मौके पर डॉ बीएन पांडेय, डॉ ब्रजराज मिश्र, तस्लीमा नाज, हेना परवीन, डॉ नीलम पांडेय, देवेंद्रनाथ मिश्र व रीना सिंह आदि मौजूद थे.