12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनदाहा के लोगों से पूछताछ आज

गया/गुरुआ: गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव में आयी बरात में दूल्हे की हत्या के मामले के आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड व हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस एक-एक कड़ी को जोड़ कर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अब तक पचमह व […]

गया/गुरुआ: गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव में आयी बरात में दूल्हे की हत्या के मामले के आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड व हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस एक-एक कड़ी को जोड़ कर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अब तक पचमह व भरौंधा बाजार के बनिया गांव के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन दूल्हे की किसी व्यक्ति से रंजिश या दुश्मनी का मामला सामने नहीं आया है. इससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. दूल्हा हत्याकांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सह गुरुआ थानाध्यक्ष निशांत कुमार अब यह पता करने में लगे हैं कि इस हत्या के बाद किस पक्ष को लाभ होता है. यह भी छानबीन की जा रही है कि कहीं दूल्हे का प्रेम-प्रसंग किसी लड़की से नहीं चल रहा था.

गुरुआ थाने की पुलिस ने बांकेबाजार थाने के सोनदाहा गांव के उन लोगों को शुक्रवार को थाने में बुलाया है. जहां दूल्हे की पहले शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में लड़की पसंद नहीं होने पर दूल्हा पक्ष की ओर से शादी करने से इनकार कर दिया गया था. थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि सोनदाहा के लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है. हालांकि, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सोनदाहा के रहने वाले संतोष की बहन की शादी दूल्हे (अशोक मिस्त्री) से तय हुई थी, जो शादी कट गयी.

संतोष की शादी पचमह गांव के निवासी मुंशी मिस्त्री की बेटी से हुई है. संतोष की साली भी कुंवारी थी. बाद में संतोष की साली की शादी दूल्हे से तय हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया पचमह व सोनदाहा के घरों में पारिवारिक संबंध है. इस कारण पुलिस काफी फूंक -फूंक कर कदम रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें