मानपुर: मानपुर के भुसुंडा-फतेहपुर मुख्य पथ पर बंधुआ पहाड़ी के पास हॉट मिक्सिंग प्लांट पर सोमवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने हमला कर करीब तीन लाख रुपये के सामान लूट लिये. इस संबंध में प्लांट के मालिक ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, हथियारों का भय दिखा कर अपराधियों ने प्लांट के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लिक्विड से भरे 33 ड्रम व दो बड़े बैटरी लूट लिये. घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुदड़ी शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी प्लांट पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस पदाधिकारियों ने प्लांट के मालिक अरविंद कुमार सहित प्लांट के कर्मचारियों से पूछताछ की और लूट का ब्योरा लिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में छापेमारी की. लेकिन, सफलता नहीं मिली.
प्रभारी थानाध्यक्ष गुदड़ी शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मुहल्ले के रहनेवाले प्लांट के मालिक अरविंद कुमार ने लूट की शिकायत दर्ज करायी है. मामले की छानबीन जारी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बंधुआ पहाड़ी के आसपास कौन सा गिरोह सक्रिय है.