19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने कर दिया नियोजन से वंचित

गया: नीमचक बथानी प्रखंड के दो शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रखंड नियोजन इकाई से जुड़े अधिकारियों व सदस्यों पर कैंप में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की है. सामाजिक विज्ञान के इबीसी कोटि के अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थी (मध्य विद्यालय) मो खुशहाल अहमद व पंडित राजेश कुमार ने बताया […]

गया: नीमचक बथानी प्रखंड के दो शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रखंड नियोजन इकाई से जुड़े अधिकारियों व सदस्यों पर कैंप में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की है.

सामाजिक विज्ञान के इबीसी कोटि के अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थी (मध्य विद्यालय) मो खुशहाल अहमद व पंडित राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व की सूचना के अनुसार, नीमचक बथानी प्रखंड के नियोजन के लिए हरिदास सेमिनरी में स्थान तय किया गया था. शुक्रवार की सुबह जब 10.30 बजे हरिदास सेमिनरी पहुंचे, तो पता चला कि बथानी का प्लस टू जिला स्कूल में नियोजन है. इसके बाद जिला स्कूल पहुंचे और सूची में सबसे पहले नाम देखा, क्योंकि वेबसाइट पर कहीं सूची प्रकाशित नहीं की गयी है. तब तक 11.30 बजे गये. जिला स्कूल में रूम नंबर चार में बथानी की काउंसेलिंग चल रही थी और दरवाजा बंद था. काफी जद्दोजहद के बाद खुलवाया, तो अधिकारियों ने यह कह कर लौटा दिया गया कि अब देर हो चुकी है. किसी भी सूरत में आप लोगों की काउंसेलिंग नहीं हो सकती. नियोजन से जुड़े लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. अंत: में हमें निराशा हाथ लगी. हम दोनों इसकी शिकायत डीएम से की है.

क्या कहते हैं बीडीओ
नीमचक बथानी के बीडीओ शमशाद खान ने बताया कि शुक्रवार को जिला स्कूल में नियोजन नियमानुसार ही किया गया. किसी को नियमों के विरुद्ध नियोजन से वंचित नहीं किया गया है. न ही दरवाजा बंद कर नियोजन की प्रक्रिया चली. काउंसेलिंग के लिए सभी अभ्यर्थियों को तीन-तीन बार नाम पुकारा गया. किसी अभ्यर्थी के नहीं आने पर ही दूसरे को मौका दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें