12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम : कहीं बंद, तो कहीं नकदी से खाली

गया : एटीएम से पैसों की निकासी शुरू होने से बैंकों पर दबाव थोड़ा घटा है. लेकिन, अधिकतर एटीएम बंद या कैशलेस होने से लोग परेशान हैं. गुरुवार को शहर में कई एटीएम बंद मिलीं. इनमें से अधिकतर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की हैं. एसबीआइ की एपी काॅलोनी रोड स्थित दो एटीएम, मेडिकल रोड स्थित […]

गया : एटीएम से पैसों की निकासी शुरू होने से बैंकों पर दबाव थोड़ा घटा है. लेकिन, अधिकतर एटीएम बंद या कैशलेस होने से लोग परेशान हैं. गुरुवार को शहर में कई एटीएम बंद मिलीं. इनमें से अधिकतर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की हैं. एसबीआइ की एपी काॅलोनी रोड स्थित दो एटीएम, मेडिकल रोड स्थित दो, गया कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप पर एक व बिसार तालाब रोड में एक एटीएम बंद मिली. इन जगहों पर या तो कैश नहीं था या फिर मशीन खराब पड़ी है.
गौरतलब है कि स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के पास ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में लोग इस बैंक की एटीएम का प्रयोग ज्यादा करते हैं. इधर एपी काॅलोनी रोड में बैंक आॅफ इंडिया की भी एटीएम काम नहीं कर रही. नूतन नगर रोड स्थित केनरा बैंक की एटीएम बंद मिली, तो इसी बैंक की एटीएम मिर्जा गालिब रोड में चालू थी.
पीएनबी की अधिकतर एटीएम चालू : शहर में पंजाब नेशनल बैंक की अधिकतर एटीएम चालू मिली. एपी काॅलोनी, चंदौती रोड, नूतननगर में एटीएम के बाहर भीड़ लगी रही. हालांकि इस दौरान रामपुर रोड में पीएनबी की एक एटीएम आउट आॅफ सर्विस मिली. यहां कुत्ते सो रहे थे. शहर के दूसरे इलाके में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही. कहीं एटीएम चालू तो कई जगहों पर बंद मिली. हालांकि दूसरी अोर अब एटीएम में भी अधिक भीड़ नहीं दिख रही है. बैंक अधिकारियों की मानें तो सात दिनों में शहर में नये नोटों का फ्लो ठीक ठाक हो गया है़ इसलिए अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत भी कम हो गयी है.
एसबीआइ की सभी एटीएम में जल्द होगें नोट
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक मो अयाजुद्दीन ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने खुद शहर में एसबीआइ की एटीएम की जांच की. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पैसे मिलने शुरू हो गये हैं. जहां बंद हैं वहां जल्द ही व्यवस्था पूरी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें