पुलिस ने विक्की की कार से 12 बोतल बियर व दो बोतल विदेशी शराब बरामद की. विक्की गया शहर के खरखुरा व रविकांत गोदावरी मुहल्ले का रहनेवाला है. डोभी के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि डोभी-चतरा रोड पर धीरजा पुल के पास चेकिंग के दौरान चतरा की ओर से आ रही एक कार (बीएचआर-1 एएक्स/7395) को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह नहीं रुकी. इसके बाद उसका पीछा किया गया. इस दौरान कार कोठवारा भुईंटोली में घुस गयी, पर आगे रास्ता नहीं होने के कारण गिरफ्त में आ गयी.
उन्होंने बताया कि कार में मौजूद विक्की व रविकांत प्रजापत को 12 बोतल बियर, 750 एमएल की एक व 350 एमएल की एक बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के दौरान भी कार के अंदर से सड़क पर शराब व बियर की बोतलें फेंकी जा रही थीं. मामले की सूचना पर डोभी थाने में पहुंचे डीएसपी ने आगे की कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिया.