Advertisement
होटलों में होंगे कैमरे रहेगी जवानों की नजर
गया: केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने गया जंकशन व गुजरनेवाली ट्रेनों में आतंकी हमले की आशंका जतायी है. इस सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने शनिवार को गया जंकशन स्थित होटलोंं के मालिकों व दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में सभी मालिकों […]
गया: केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने गया जंकशन व गुजरनेवाली ट्रेनों में आतंकी हमले की आशंका जतायी है. इस सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने शनिवार को गया जंकशन स्थित होटलोंं के मालिकों व दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में सभी मालिकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने होटलों व दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगा लें, ताकि होटल में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा सके. उन्होंने बैठक में सभी जवानों को रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.
10 जगहों पर लगाये जायेंगे कैमरे : डीएसपी हरिश शर्मा ने गया जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान 10 जगहों को चिह्नित किया गया. उन्होंने बताया कि 10 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसकी मॉनीटरिंग जीआरपी के अधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी की जा रही है. जल्द से जल्द कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही हर प्लेटफॉर्म पर जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
पंडालों के पास होगी जवान की तैनाती : डीएसपी ने कहा कि पूजा पंडाल व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जगह-जगह पैदल गश्ती की जायेगी.अष्टमी, नवमी व दशमी को काफी भीड़ रहती है. जवानों को ड्यूटी के समय मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गयी है. साथ ही नवमी व दशमी को जवान अपनी-अपनी ड्यूटी पर ध्यान देंगे. पुलिस पदाधिकारी व जवानों को असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने को कहा है.
प्रवेश द्वार व निकास पर विशेष फोर्स : डीएसपी ने बताया कि पूजा को लेकर जंकशन पर आने-जानेवाले लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष फोर्स लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि चुनिंदा जवानों की तैनाती की जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. रविवार से जवानों की तैनाती कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement