गया : 26 जनवरी को दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सहाय लेन में रहनेवाले स्वर्ण व्यवसायी दीपक बरनवाल पर जानलेवा हमला कर 12 लाख रुपयों का सोना लूटने वाले गिरोह में शामिल दो अपराधियों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया.
कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि लूटकांड में करीब आठ अपराधी शामिल थे. पकड़े गये शमशेर आलम व पिंकू लाला की निशानदेही पर कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.