Advertisement
मुस्तफाबाद में डेंगू की पुष्टि तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव
गया : शहर के मुस्तफाबाद मुहल्ले में अज्ञात जानलेवा बीमारी की डेंगू के रूप में पुष्टि हुई है. पटना के रूबन अस्पताल में इलाज करा रहे तीन लोगों की रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव है. हालांकि, तीन लोगों की रिपोर्ट के आधार पर सभी को डेंगू पीड़ित नहीं कहा जा सकता, पर […]
गया : शहर के मुस्तफाबाद मुहल्ले में अज्ञात जानलेवा बीमारी की डेंगू के रूप में पुष्टि हुई है. पटना के रूबन अस्पताल में इलाज करा रहे तीन लोगों की रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव है. हालांकि, तीन लोगों की रिपोर्ट के आधार पर सभी को डेंगू पीड़ित नहीं कहा जा सकता, पर लक्षण के आधार पर उन्हें भी डेंगू से पीड़ित होने की ही बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुस्तफाबाद में 50 से अधिक लोगों के अज्ञात बीमारी से पीड़ित होने के बाद सभी का आसपास के क्लिनिकों में इलाज कराया गया. इनमें दो लोगों की शनिवार को ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया था.
रविवार को उन्हीं तीन लोगों की रिपोर्ट आयी, जिसमें सभी में डेंगू पॉजिटिव बताया गया है. इधर, मुस्तफाबाद मुहल्ले में रविवार को 10 और नये मरीज सामने आये. कुल मिला कर वहां 60 से अधिक पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि, शनिवार को मामला सामने आने के बाद भी रविवार शाम तक मेडिकल टीम नहीं भेजी गयी थी.
तीन लोगों में डेंगू होने की सूचना पर मुहल्ले के लोगों में दहशत व आक्रोश भी है. इनमें कुछलोगों का कहना है कि सक्षम लोग इलाज के लिए बड़े अस्पताल चले गये, पर गरीब लोग कहां जायेंगे. वे तो यहीं के डॉक्टरों के भरोसे हैं, लेकिन यहां के अधिकारियों व डॉक्टरों ने एक बार भी उनकी सुध नहीं ली. इलाज के अभाव में ही शनिवार को दो लोग मर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement