बोधगया : बोधगया भ्रमण पर आये म्यांमार के राष्ट्रपति यू थीन क्याव को गया एयरपोर्ट पर जिले के अधिकारियों ने विदाई दी. रविवार की सुबह करीब पौने आठ बजे राष्ट्रपति का काफिला होटल से निकल कर पहुंचा. यहां पहले से मौजूद डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अवकाश कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें उनके लिए तैयार विशेष विमान तक पहुंचाया व पुन: आने का आग्रह भी किया.
राष्ट्रपति ने भी जिले के अधिकारियों को उनकी मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान राष्ट्रपति के प्रवास स्थल होटल रॉयल रेजिडेंसी से एयरपोर्ट तक अहले सुबह तीन बजे से ही सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी व हर जगह सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया था. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति, उनकी पत्नी व शिष्टमंडल में शामिल अन्य सदस्यों के चेहरे खिले हुए थे व उन्हें भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया का दर्शन करने पर सुखद अहसास भी हो रहा था.