गया: चंदौती स्थित बाजार समिति के प्रांगण में 30-31 जनवरी को कृषि यंत्रीकरण मेला लगाया जायेगा. मेले में 6589 कृषि यंत्रों की बिक्री का लक्ष्य है. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि मेले का उद्घाटन गुरुवार को होगा. मेले में किसानों के लिए सेंट्रल इंस्टीटय़ूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से टेस्टेड सिंचाई पाइप (लपेटा पाइप) उपलब्ध होगा.
यह पाइप बाजार में बिकने वाले सामान्य पाइप की तुलना में गुणवत्तापूर्ण व बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि मेले में पावर टिलर, ट्रैक्टर, वीडर, डिबलर, सीड कम फर्टिलाइजर डिबलर, जीरो टिलेज, सीड ट्रीटमेंट ड्रम, पैडी थ्रेसर, स्प्रेयर डस्टर सहित अन्य कृषि यंत्र स्टॉल से बेचे जायेंगे. इससे पहले जिले के सभी प्रखंडों को कृषि यंत्रों का लक्ष्य दिया गया था.
किसानों के आवेदन के आधार पर उन्हें कृषि विभाग से स्वीकृति दिया गया है. जिन किसानों को स्वीकृति आदेश दिया गया, उन्हें ही कृषि यंत्र की खरीद पर अनुदान के पैसे दिये जायेंगे.