13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉकी यादव की लैंड रोवर रिलीज करने की याचिका कोर्ट में दायर

गया.आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आरोपित रॉकी यादव की लैंड राेवर कार काे रिलीज करने के लिए साेमवार काे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (नवम) सुरेश प्रसाद मिश्र की अदालत में एक याचिका दायर की गयी. गाड़ी का नंबर डीएल 01-टीइएमपी-ए4-7063 राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव के नाम से है और घटना के समय रॉकी यादव […]

गया.आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आरोपित रॉकी यादव की लैंड राेवर कार काे रिलीज करने के लिए साेमवार काे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (नवम) सुरेश प्रसाद मिश्र की अदालत में एक याचिका दायर की गयी. गाड़ी का नंबर डीएल 01-टीइएमपी-ए4-7063 राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव के नाम से है और घटना के समय रॉकी यादव उसी गाड़ी में था.

याचिका में कहा गया है कि कीमती गाड़ी थाने के कैंपस में बरबाद हाे रही है. इसके जवाब में अभियाेजन पक्ष की आेर से कहा गया कि इसका जवाब दिया जायेगा. पक्ष रखने के लिए 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है.

अदालत ने इस मामले में रामपुर थाने से रिपाेर्ट मांगी है. बचाव पक्ष की आेर से अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह, कैसर सर्फुद्दीन व सहलाल सिद्दीकी ने बहस की. अभियाेजन पक्ष की आेर से अधिवक्ता एसडीएन सिंह व अंबष्ठा याेगानंद ने बहस की. इधर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (चतुर्थ) की अदालत में शराब मामले में तीनाें आरोपित विंदेश्वरी प्रसाद यादव, राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव व विधान पार्षद मनाेरमा देवी की साेमवार काे पेशी हुई. बचाव पक्ष की आेर उनके अधिवक्ता ने काेर्ट के समक्ष कहा कि यह मामला चूंकि हाइकाेर्ट में लंबित है, इस कारण सुनवाई की तिथि बढ़ायी जाये. अगली तिथि पांच सितंबर काे मुकर्रर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें