19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरियों में कम मिली खून की मात्र

गया: भारत विकास परिषद्, मगध बिहार प्रांत की आदर्श शाखा एपी कॉलोनी के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर वायरलेस स्थित महिला विकास संस्थान सिलाई-कटाई केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. 75 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिनमें 60 किशोरियों में हीमोग्लोबिन कम पाया गया. इस दौरान खून, ब्लड प्रेशर, नेत्र, दंत […]

गया: भारत विकास परिषद्, मगध बिहार प्रांत की आदर्श शाखा एपी कॉलोनी के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर वायरलेस स्थित महिला विकास संस्थान सिलाई-कटाई केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया.

75 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिनमें 60 किशोरियों में हीमोग्लोबिन कम पाया गया. इस दौरान खून, ब्लड प्रेशर, नेत्र, दंत रोग, शिशु रोग, विकलांगता, स्त्री रोग व सामान्य बीमारियों की जांच की गयी. नि:शुल्क दवाएं भी मुहैया करायी गयीं. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रामाधार तिवारी, डॉ मधु, डॉ रेणु सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय सिंबा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शिवबचन सिंह, डॉ एनके गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि ओझा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ डीके भास्कर, डॉ उमेश कुमार वर्मा आदि ने योगदान दिया.

जीवनदायिनी सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का संचालन सुमन सिंह ने किया. इस अवसर पर परिषद् द्वारा संचालित महिला विकास संस्थान में सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 25 छात्रओं को ट्रेड प्रमाण पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें