फतेहपुर:प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तीन अलग–अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में फतेहपुर प्रखंड की जयपुर पंचायत के भवारी गांव निवासी बिंदु देवी खेत में शौच के लिए जा रही थीं. इसी दौरान विषैले सांप ने डंस लिया. परिजन उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
दूसरी घटना में पहाड़पुर स्टेशन के रेल फाटक के पास अपलाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. पता चला है कि वह लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान कोडरमा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने सें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान वजीरगंज थाने के ददौर मोड़ निवासी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन शव को ट्रैक से उठा कर लेकर चले गये.
तीसरी घटना दोपहर की है. इसमें 50 वर्षीय रेलयात्री बेसुध अवस्था में पहाड़पुर स्टेशन पर उतरा. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए फतेहपुर लाने का प्रयास किया. पर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के पास गया से पहाड़पुर तक का पैसेंजर ट्रेन का टिकट था. उसकी पहचान सिरदला थाने के साढ़ परदाहा निवासी रत्न सिंह के रूप में हुई है.