17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में रिमांड होम से सात बाल कैदी फरार

गया : गया पर्यवेक्षण गृह (रिमांड होम) से बुधवार की रात सात बाल कैदी फरार हो गये. रात के करीब साढ़े 12 बजे बाल कैदी रिमांड होम के हॉल नंबर दो की खिड़की में लगी रॉड काट कर निकले व पास में स्थित सीआरपीएफ 139-बटालियन के कैंप ऑफिस होने के बावजूद सभी बड़े ही आराम […]

गया : गया पर्यवेक्षण गृह (रिमांड होम) से बुधवार की रात सात बाल कैदी फरार हो गये. रात के करीब साढ़े 12 बजे बाल कैदी रिमांड होम के हॉल नंबर दो की खिड़की में लगी रॉड काट कर निकले व पास में स्थित सीआरपीएफ 139-बटालियन के कैंप ऑफिस होने के बावजूद सभी बड़े ही आराम से निकल भागे. रिमांड होम के अधीक्षक अरुण कुमार ने रामपुर थाने में सनहा दर्ज कराया है और उन्हें ढ़ूंढने में जुटे हैं. रिमांड होम के अधीक्षक ने बताया कि लोहा काटनेवाले किसी औजार से खिड़की की रॉड काट कर हॉल नंबर दो से सात बाल कैदी फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि सभी बंदियों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रिमांड होम के पिछले हिस्से में स्थित खिड़की की रॉड संभवत: जंग लगने के कारण कमजोर हो गयी थी. इसका फायदा उठाते हुए बंदियों ने रॉड को काट डाला. बंदियों के पास लोहा काटने का औजार संभवत: कोर्ट परिसर में या मिलनेवालों ने उपलब्ध कराया होगा. उन्होंने बताया कि सभी बाल कैदी चोरी,

मारपीट व अन्य आपराधिक मामलों के आरोपित हैं. उधर, रामपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि रिमांड होम के अधीक्षक के आवेदन पर सनहा दर्ज कर लिया गया है. अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी दी है.

फरार होनेवाले बाल कैदी: पूर्वी गांधी मैदान, जहानाबाद का हिमांशु कुमार, अरवल के करपी थाना क्षेत्र के तेलपा गांव का सनी कुमार, अरवल थाना क्षेत्र के मोथा गांव का नीतीश उर्फ गोलू, मखदुमपुर (जहानाबाद) क्षेत्र के किशनपुर गांव का सोनू कुमार, बख्तियारपुर (पटना) थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का अजय कुमार सिंह, रामपुर चौरम (अरवल) थाना क्षेत्र के सरबती गांव का रणधीर कुमार व परैया (गया) थाना क्षेत्र के खिरी कष्ठा गांव का रंजीत कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें