12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों का तैयार हाेगा आॅनलाइन डाटा

गया: सर्व शिक्षा अभियान स्कूली बच्चों का ऑनलाइन डाटा तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए सभी स्कूलों से विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. इसमें उपस्थिति व नामांकन भी शामिल है. विभाग ने सभी प्रखंडों के बीइओ को इसके बारे में बता दिया गया है. इसके तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग को प्राइमरी […]

गया: सर्व शिक्षा अभियान स्कूली बच्चों का ऑनलाइन डाटा तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए सभी स्कूलों से विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. इसमें उपस्थिति व नामांकन भी शामिल है. विभाग ने सभी प्रखंडों के बीइओ को इसके बारे में बता दिया गया है. इसके तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग को प्राइमरी व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची आॅनलाइन मिल जायेगी. किस गांव के स्कूल में कितने छात्र हैं व कितने नियमित पढ़ने आते हैं.
इन सबकी जानकारी एकत्रित की जायेगी़ छात्र के नाम व उसके क्लास का भी उल्लेख होगा. स्कूल नहीं आनेवाले छात्रों का भी विवरण होगा. ताकि, विभाग उस बच्चे की समस्या जान सके और फिर से स्कूल में लाने का प्रयास कर सके. इसके अलावा छात्रों की उपस्थिति का विवरण होगा. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में पहले से ही छात्र-छात्राओं की सूची की हार्ड कॉपी है. पर, वह हर किसी के लिए सुलभ नहीं है.
उसे सुलभ कराने के लिए ही यह कवायद की जा रही है. डाटा उपलब्ध होने के बाद उसे जिला कार्यालय में एकत्रित किया जायेगा फिर उसे आॅनलाइन के लिए तैयार किया जायेगा. इस काम को पूरा करने के लिए विभाग ने दो माह का समय तय किया है. इसके बाद आम लोगों के लिए डाटा आॅनलाइन उपलब्ध हो जायेगा. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि इस काम में विभागीय लोगों को लगा दिया गया है. इससे विभाग के साथ अन्य लोगों को भी बच्चों के बाबत जानकारी हासिल करने में आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें