गया: रविवार को गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली में भाग लेने आये औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के पांडेय करमा गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय उदय चंद्रवंशी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. साथ ही उनके साथ रहे उसी गांव के जितेंद्र चंद्रवंशी उर्फ पिंटू चंद्रवंशी व विश्वंभर दास गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. सोमवार को उदय चंद्रवंशी के शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज में किया गया. साथ ही इस मामले में कोंच थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना की जानकारी पाते ही जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सह जदयू नेता अजय पासवान सहित कई नेता मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. जदयू नेता श्री चंद्रवंशी ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. मुख्यमंत्री ने हादसे के शिकार हुए उदय चंद्रवंशी के परिजनों को पार्टी फंड से एक लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये तक की सहायता देने की घोषणा की है.
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर वह उसके पैतृक गांव गये और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इधर, रफीगंज के प्रखंड प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार चौधरी ने सामाजिक सुरक्षा मद से 20 हजार रुपये पीड़ित परिजनों को दिये. जदयू नेता श्री चंद्रवंशी ने बताया कि इस मामले में औरंगाबाद के डीएम अभिजीत सिन्हा से बात हुई है. पीड़ित परिजनों को श्रम विभाग की ओर से भी मुआवजा दिया जायेगा. घटना में युवक की मौत से पांडेय करमा गांव में मातम छाया है.