पुलिस ने जब आशीष यादव को पकड़ा, तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ. भनक लगते ही आशीष का दूसरा साथी वीरेंद्र बाइक के साथ फरार हो गया. मोहम्मद असगर ने बताया कि बैंकों से रुपये निकाल कर बाहर आनेवाले लोगों के रुपये झपट कर फरार होनेवाले कोढ़ा के मिट्ठू गिरोह के सदस्य आशीष यादव व वीरेंद्र यादव कटिहार जिले के गुलाबगंज थाना क्षेत्र के कोढ़ा गांव के रहनेवाले हैं.
Advertisement
कोढ़ा गिरोह का एक अपराधी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार
गया: बैंकों से रुपये निकाल कर घर जाने के दौरान रुपये झपट कर फरार होनेवाले कोढ़ा गिरोह का एक अपराधी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरोह के सदस्य आशीष कुमार यादव(22 वर्ष) को गांधी मैदान के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा के बाहर से कट्टा व एक […]
गया: बैंकों से रुपये निकाल कर घर जाने के दौरान रुपये झपट कर फरार होनेवाले कोढ़ा गिरोह का एक अपराधी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरोह के सदस्य आशीष कुमार यादव(22 वर्ष) को गांधी मैदान के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा के बाहर से कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की दबिश पड़ते ही आशीष का दूसरा साथी वीरेंद्र यादव बाइक के साथ फरार हो गया. आशीष यादव ने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह के सदस्य बरही (झारखंड) में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और बिहार व झारखंड में अपराध करने के बाद सीधा बरही स्थित अपने ठिकाने पर पहुंच जाते हैं.
सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद जमील असगर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आशीष व वीरेंद्र जीबी रोड स्थित केनरा बैंक के पास ग्राहकों की रेकी कर रहे थे. इसके बाद दोनों बाइक से गांधी मैदान (प्रमोद लड्डू भंडार) के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा में भी ग्राहकों पर नजर रखने लगे. इधर, केनरा बैंक शाखा से पुलिस भी इन पर नजर रखी हुई थी. एक्सिस बैंक के पास पुलिस को यह विश्वास हो गया कि दोनों अपराधी ही हो सकते हैं.
उन्होंने बताया कि आशीष से पूछताछ के बाद उनके ठिकाने (बरही) में भी झारखंड पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी है. फिलहाल, वहां किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पर, पुलिस उनके ठिकानों पर नजर रख रही है. उल्लेखनीय है कि शहर के घुघरीटांड़ क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला से एक लाख रुपये झपट कर कोढ़ा गिरोह के ही अपराधी फरार हो गये थे. बाद में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अपराधियों की पहचान भी की गयी थी. पूछताछ में आशीष यादव ने बताया कि कोढ़ा गांव में बच्चों को बचपन से ही बाइक चलाने व रुपये झपट कर फरार होने की ट्रेनिंग दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement