गया: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सीताराम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलताओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनावी वायदों को पूरा करने में वह असक्षम साबित हुए हैं.
अपनी विफलताओं को छिपाने को लेकर वह हमेशा विवादों में फंस कर अपना दो साल का समय बिताया. किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य देने, विदेशों से काला धन वापस लाने, महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, हर साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने जैसे चुनावी वादे नरेंद्र मोदी ने किया था.
लेकिन, इन वायदों को पूरा करने के बजाय वह लव जिहाद, घर वापसी, गौमांस, देशभक्ति और देशद्रोही जैसे विवादों को उत्पन्न करने में दो साल का समय बिताया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में भारी गिरावट आने के बावजूद उपभोक्ताओं को लाभ से वंचित कर दिया गया. जनता की बुनियादी समस्याओं को भी सुलझाने में सरकार विफल रही है. डॉ प्रेम कुमार वर्षों से गया शहर से विधायक हैं. लेकिन, अब तक वह शहरवासियों को शुद्ध पेयजल भी दिलाने में विफल रहे हैं. इधर, राजद के युवा जिलाध्यक्ष विजय सिंह चंद्रवंशी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया है.