मानपुर: सोमवार की देर शाम गेरे रोड स्थित हरिजन धर्मशाला के पास ऑटो स्टैंड में ऑटो का इंतजार कर रही एक जीविकाकर्मी से तीन युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर उसके साथ रहे दादा व भाई वहां पहुंच गये. इसके बाद युवकों व युवती के परिजनों में कहासुनी हुई. इस दौरान तीनों युवकों ने युवती के परिजनों से मारपीट कर सामान व रुपये छीन लिये.
इस संबंध में मुफस्सिल थाने के सनौत की रहनेवाली जीविकाकर्मी ने बुनियादगंज थाने में मामला दर्ज कराया है, क्योंकि यह क्षेत्र बुनियादगंज थाने में आता है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि युवती ने आवेदन में कहा है कि उसके बैग मेें रखे 30 हजार रुपये, सोने की बाली व मोबाइल फोन लूट लिये गये हैं.
उसने मानपुर कुम्हार टोली के रहनेवाले भोला कुमार, पिंटू कुमार व टेनी मिस्त्री के बेटे को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश में जुट गयी है.