19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पीने के लिए गरम पानी तो कहीं शौचालय है गंदा

शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर नागरिक सुविधाओं का अभाव है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी पंपों पर व्यवस्था सुधारने की बात करते हैं. लेकिन, सच्चाई यह है कि पंपों पर लोगों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जितेंद्र मिश्र गया : नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ही सरकार पेट्रोल पंपों का लाइसेंस […]

शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर नागरिक सुविधाओं का अभाव है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी पंपों पर व्यवस्था सुधारने की बात करते हैं. लेकिन, सच्चाई यह है कि पंपों पर लोगों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
जितेंद्र मिश्र
गया : नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ही सरकार पेट्रोल पंपों का लाइसेंस देती है. अब उन्हीं सुविधाओं के लिए पंप पर वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवाने पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने भले ही पेट्रोल पंपों पर सुविधाएं बहाल करने का आदेश जारी कर दिया हो, पर इन पंपों पर सुविधाओं के नाम पर गंदा शौचालय, टंकी का गरम पानी व हवा भरने के लिए पंप के बाहर पंक्चर बनाने की दुकान में व्यवस्था दी गयी है.
ज्यादातर पंपों पर शेड भी नहीं हैं. लोगों को सबसे अधिक पीने के लिए पानी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. नागरिक सुविधाओं के बारे में पूछने पर पंपों के मालिक कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हैं.
पड़ताल में मिलीं कई खामियां : जब शहर के पेट्रोल पंपों की पड़ताल की, तो कई खामियां सामने आयीं. एक-दो पंपों को छोड़ कर अन्य कहीं भी एयर मशीन (टायरों में हवा भरने की मशीन) की व्यवस्था नहीं दिखी. पीने के पानी व शौचालय की स्थिति बदतर मिली. सुरक्षा के मद्देनजर सभी पंपों पर आग से बचाव के लिए समुचित प्रबंध दिखे.
पंपों में सीओ-टू व फॉग सिलिंडर भी दिखे, पर कहीं भी नागरिक सुविधाओं का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है. एम सर्विस स्टेशन, प्रेम टॉकिज रोड पर एयर मशीन तो लगी है, पर हवा भरनेवाला आदमी ही नहीं है. पंप के कार्यालय के पीछे दो शौचालय हैं, जो हर समय बंद रहते हैं. पेट्रोल पंप के बाहर रोड के किनारे पुरुषों के लिए खुला शौचालय बनाया गया है. जय माता दी पेट्रोल पंप, मेडिकल रोड पर एयर मशीन की व्यवस्था नहीं है.
सिकरिया मोड़ स्थित सिंह ऑयल कंपनी पंप पर शौचालय की स्थिति इतनी बदतर है कि वहां कोई जाना ही नहीं चाहता है. सरावगी पेट्रोल पंप, गांधी मैदान पर एयर मशीन तो है, पर इसकी सुविधा लोगों को नहीं दी जा रही है. गेवालबिगहा रोड स्थित दयाल सर्विस स्टेशन पर नागरिक सुविधाअों का घोर अभाव दिखा. यहां पर पीने के लिए टंकी का पानी है. एयर मशीन भी बिगड़ा पड़ा है. गया कॉलेज के मेन गेट के सामने स्थित गोपाल पेट्रोल पंप पर हवा भरने व टायरों का पंक्चर बनाने का काम प्राइवेट व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. यहां पीने के पानी के लिए लगायी गयी वाटर कूलिंग मशीन महीनों से खराब है.
पंप के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि मशीन जल्द ठीक करा ली जायेगी. काशीनाथ मोड़ स्थित मगध ऑटोमोबाइल्स पंप में एयर मशीन के नाम पर एक प्राइवेट व्यक्ति ने पंक्चर की दुकान खोल रखी है. हालांकि, मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सब कुछ ठीक-ठाक नजर आया. ओएसटीएस मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि यह पंप भारत पेट्रोलियम द्वारा चलाया जा रहा है. वैसे भी सभी पेट्रोल पंपों पर हवा, पानी व शौचालय जैसी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें