12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर होगी निगहबानी

गया: रामनवमी को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों से निकलनेवाले जुलूस पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 400 की संख्या में हथियारबंद जवानों के साथ लाठी पार्टी व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. जमीन व आसमान, दोनों से रखी जायेगी नजर […]

गया: रामनवमी को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों से निकलनेवाले जुलूस पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 400 की संख्या में हथियारबंद जवानों के साथ लाठी पार्टी व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.

जमीन व आसमान, दोनों से रखी जायेगी नजर : एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रामनवमी के जुलूस पर नजर रखने के लिए विभिन्न 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही 20 स्थानों पर वीडियोग्राफी कराने की भी व्यवस्था की गयी है. शहर में पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ जुलूसवाले रास्ते पर घरों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा व जुलूस पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि जुलूस के साथ में भी कई ग्रुपों में बंट कर पुलिस पदाधिकारी व जवान चलते रहेंगे. इसके अलावा बाइक व चारपहिया वाहनों से भी लगातार पैट्रोलिंग की जाती रहेगी. इस बीच वज्रवाहन व सीपीएमएफ के जवान भी मोरचे पर डटे रहेंगे.

पानी के टैंकर के साथ मेडिकल टीम भी होगी: जुलूस के साथ-साथ मेडिकल की टीम, एंबुलेंस, दमकल व पेयजल के लिए टैंकर भी तैनात किये जायेंगे. जुलूस के दौरान संबंधित सड़कों से गुजरनेवाले वाहनों को दूसरे मार्ग से गुजरने के लिए यातायात पुलिस को दिशा-निर्देश दिया गया है व अल्प काल के लिए रूट में बदलाव करते हुए गाड़ियों की आवाजाही सुचारु रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें