गया: कोलकाता के प्रगति मैदान थाना इलाके से लापता विवाहिता रविवार को गया के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के आवास पर पहुंची और सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगायी. सिटी एसपी ने विवाहिता व उनके परिजनों से पूछताछ की और डेल्हा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि लापता विवाहिता के माता-पिता गया शहर के धनिया बगीचा मुहल्ले के रहने वाले हैं. वर्ष 2007 में उसकी शादी आमस थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद वह अपने पति के साथ कोलकाता में रहने लगी. इस बीच, विवाहिता का अपने ससुराल से अनबन हुआ और वह अचानक गायब हो गयी. इसके बाद विवाहिता के भाई ने नौ मई को प्रगति मैदान थाने में अपने बहनोई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
भाई ने आशंका जतायी थी कि उसकी बहन की हत्या के लिए बहनोई ने उसे गायब कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कोलकाता पुलिस ने विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवाहिता की बरामदगी के लिए उसके मोबाइल के प्रिंट आउट के आधार पर उसकी खोज शुरू की गयी. कोलकाता पुलिस को पता चला कि लापता विवाहिता जिंदा है और वह गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में रह रही है.
कोलकाता पुलिस शनिवार को गया पहुंची और डेल्हा थाने की पुलिस के सहयोग से शहर के कई इलाके में छापेमारी की. इस बीच, रविवार को लापता विवाहिता अपने परिचितों के साथ अचानक सिटी एसपी के आवास पर पहुंच गयी और अपने ससुराल की शिकायत की. उन्होंने बताया कि विवाहिता को कोलकाता ले जाने की प्रक्रिया चल रही है. वहां कोर्ट में विवाहिता का बयान दर्ज होगा.