मानपुर: मुफस्सिल थाने के नौरंगा मस्तलीपुर गांव के गोपाल नारायण सिंह के 49 एकड़ जमीन पर रविवार को भाकपा माले के बैनर तले हजारों की संख्या में पुरुषों व महिलाओं द्वारा लाल झंडा लगा कर जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसकी सूचना मिलते ही वजीरगंज के डीएसपी एम के आनंद, मुफस्सिल के इंस्पेक्टर बीपी सिंह व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, बीडीओ मानपुर श्याम मोहन सिंह, सीओ सुरेश प्रसाद मालाकार, सीआइ गुलम शाहीद व राजस्व कर्मचारी रामप्रवेश वर्मा पुलिस बलों के साथ वहां पहुंच कर अतिक्रमणकारियों को भगा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.
इस मामले में गोपाल नारायण सिंह के प्रबंधक नद्धेश्वर पाठक ने बताया कि 49 एकड़ जमीन बिहार सरकार के सिलिंग एक्ट से मुक्त है. जमीन को अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था.