गया: आगामी लोकसभा चुनाव में न्यूनतम 75-80 प्रतिशत वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए. सभी योग्य वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़े, जिसका दायित्व अधिकारी, कर्मचारी के साथ राजनीतिक दलों का भी है. ये बातें सोमवार को धर्मसभा भवन में स्वीप (सिस्टम वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रल पार्टिसिपेशन) अभियान से संबंधित कार्यशाला में डीएम बाला मुरूगन डी ने कहीं. डीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया. उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान रथ को भी रवाना किया.
स्वीप के उद्देश्यों के बारे में जिला स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, जिसके लिए जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता रथ भ्रमण के अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा.
कार्यशाला में पंचायत स्तरीय स्वीप कमेटी के गठन, कंप्रीहेंसिव स्वीप, प्लान की तैयारी व पिछले चुनावों के दौरान न्यूनतम वोटर टर्न आउट के आधार पर 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों की जांच रिपोर्ट की समीक्षा तथा अग्रेतर मतदान प्रतिशत वृद्धि करने के लिए कार्ययोजना बनाने पर विमर्श किया जायेगा. कार्यशाला में मतदान दिवस-2014 की तैयारी, 11 जनवरी, 2014 को होनेवाले निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कार्ययोजना की तैयारी व मतदाता जागरूकता रथ का भ्रमण, रूट चार्ट व नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों पर विमर्श किया गया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी इआरओ, विधानसभा क्षेत्रवार स्वीप कोर कमेटी के सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य शामिल थे.