गया: नगर निगम के कनीय अभियंताओं की प्रोन्नति के मामले में भी विवाद उत्पन्न हो गया है. वरीय सूची को नजरअंदाज कर प्रोन्नति दिये जाने से अभियंता नाराज हैं. सोमवार को चार कनीय अभियंताओं ने इस मामले में नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर से मिल कर नाराजगी जतायी.
अभियंताओं ने बताया कि 22 जून को नगर विकास विभाग की ओर से प्रोन्नति दिये जाने को लेकर वरीयता सूची तैयार कर भेजी गयी थी. इसमें पहले स्थान पर धर्मेद्र कुमार, दूसरे पर विनोद प्रसाद, तीसरे पर मनोज कुमार, चौथे पर दिनकर प्रसाद व पांचवें स्थान पर सुबोध कुमार का नाम शामिल किया गया था.
लेकिन, निगम प्रशासक की ओर से वरीयता सूची के पहले चार अभियंताओं को नजरअंदाज कर पांचवें स्थान के सुबोध कुमार को प्रोन्नति दिये जाने का निर्णय कर लिया गया. इससे चारों अभियंता नाराज हो गये. अभियंताओं से बातचीत के बाद नगर आयुक्त ने इसमें सुधार किये जाने का आश्वासन दिया है.