17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में एक हिरासत में

गया: गया व औरंगाबाद के चर्चित ट्रांसपोर्टर जयप्रकाश सिंह की हत्या के मामले के आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन इस हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारियों ने चंदौती थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. इस हत्याकांड की जांच में जुटे एक […]

गया: गया व औरंगाबाद के चर्चित ट्रांसपोर्टर जयप्रकाश सिंह की हत्या के मामले के आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन इस हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारियों ने चंदौती थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

इस हत्याकांड की जांच में जुटे एक नया खुलासा हुआ है. इसमें डेल्हा बस स्टैंड की एजेंटी लेने के विवाद का मामला प्रकाश में आया है. मामले में आये इस नये मोड़ के बाद जांच टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने एजेंटी से जुड़े लोगों की सूची बनायी है. आशंका है कि इन लोगों से जांच टीम जल्द ही पूछताछ करेगी.

इधर, इस हत्याकांड के आरोपित राम नारायण शर्मा, प्रमोद सिंह, चुलबुल सिंह व राजू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन, सभी आरोपित गिरफ्त से दूर हैं.

निकाली गयी है कॉल डिटेल जयप्रकाश सिंह की हत्या के आरोपितों का सुराग पाने के लिए पुलिस जांच टीम ने कई मोबाइलों की कॉल डिटेल निकाली है. इन्हीं कॉल डिटेल्स के जरिये पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है और उन लोगों द्वारा बताये गये ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें