नहीं होती पढ़ाई, और कहते हैं कदाचार मुक्त हो परीक्षा फोटो -सनत 36एग्जाम. स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर निकले कुछ परीक्षार्थियों ने कहाइंट्रो… गया के विभिन्न सेंटरों पर तृतीय खंड की दूसरे दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त रही. जांच के लिए बनायी गयी टीम सभी केंद्रों पर जांच के लिए पहुंची. इस दौरान कई छात्राओं ने कड़ाई से ली जा रही परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन पर अपनी भड़ांस निकाली़संवाददाता, गयासिलेबस पूरा नहीं कराया जाता और कहते हैं कदाचारमुक्त परीक्षा हो. कदाचार मुक्त परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा कराने की व्यवस्था करनी चाहिए. यह कहना है स्नातक तृतीय खंड की दूसरे दिन की परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों का. छात्रा नेहा की माने, तो सरकारी कॉलेजों में कुछ पढ़ाई तो करायी भी जाती है, पर कितने ऐसे कॉलेज भी हैं, जिनके पास विद्यार्थियों के लिए क्लास रूम तक मौजूद नहीं है. उर्दू की परीक्षा देकर निकली तबस्सुम ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा छात्र हित के लिए की जाती है. कॉलेजों में विभिन्न कारणों से अवकाश रहता है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय व सरकार के दबाव में अवकाश की पूर्ति के लिए अतिरिक्त क्लास कराने की घोषणा करता है, पर ज्यादातर कॉलेजों में ऐसा नहीं कराया जाता है. इतिहास की परीक्षा देकर निकली नेहा ने कहा कि जो भी सवाल पूछे गये, उन्हें आज तक कॉलेज में पढ़ाया ही नहीं गया. गणित विषय की परीक्षा देकर निकले अनिकेत ने बताया कि प्रश्न आसान थे. इसी तरह की परीक्षा हर वक्त होनी चाहिए, ताकि बिहार की छवि भी अन्य प्रदेशों में अच्छी बन सके. इस दौरान रानी कुमार ने कहा कि इस तरह की परीक्षा पिछले कई वर्षों बाद ली जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा में प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मौका मिलता है. कई परीक्षार्थी रहे परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से सैकडों परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसका मुख्य कारण कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन माना जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के चीफ ऑब्जर्वर डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि महेश सिंह यादव कॉलेज, सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज, मीना देवी इवनिंग कॉलेज, जेकेवाइ कॉलेज, लालू मंडल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, गया इवनिंग कॉलेज गया, राज इंटर कॉलेज टिकारी व एसजीएसबी कॉलेज शेरघाटी में दोनों पालियों को मिलाकर 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डॉ प्रजापति ने बताया कि शेरघाटी एसएमएसबी कॉलेज से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. पूरे जिले में कदाचार पर नियंत्रण करने के लिए टीम बनाकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रमंडल के परीक्षा केंद्रों का कलस्टर सेंटर गया कॉलेज में बनाया गया है.
BREAKING NEWS
नहीं होती पढ़ाई, और कहते हैं कदाचार मुक्त हो परीक्षा
नहीं होती पढ़ाई, और कहते हैं कदाचार मुक्त हो परीक्षा फोटो -सनत 36एग्जाम. स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर निकले कुछ परीक्षार्थियों ने कहाइंट्रो… गया के विभिन्न सेंटरों पर तृतीय खंड की दूसरे दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त रही. जांच के लिए बनायी गयी टीम सभी केंद्रों पर जांच के लिए पहुंची. इस दौरान कई छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement