गया/खिजरसराय : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला भाई व उनकी पत्नी डॉ अनिता को दोषमुक्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को खिजरसराय में प्रदर्शन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
मांगों को लेकर लोगों ने खिजरसराय बाजार में प्रदर्शन किया और नीमचक बथानी के डीएसपी सोनू कुमार राय के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की. लोगों ने डीएसपी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. उनका कहना था कि डॉ भोला भाई व उनकी पत्नी डॉ अनिता को किरण शर्मा हत्याकांड में झूठा फंसाया गया है.
डीएसपी ने उनकी बातें सुनीं व उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. डीएसपी ने प्रभात खबर को बताया कि किरण शर्मा हत्याकांड को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस हत्याकांड के पीछे कई तार जुड़े हैं. सभी बिंदुओं पर सबूत जमा किये जा रहे हैं. जांच में आयी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अपना काम करेगी. जल्द ही परिणाम सामने होंगे.