11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में एकेडमिक सत्र 2016-17 के लिए अॉनलाइन नामांकन की प्रॉसेस (प्रक्रिया) साेमवार से प्रारंभ हाे गयी. परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर रवींद्रनाथ सिंह राठाैर ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीयूबी डॉटएसीडॉटइन के माध्यम से इस प्रक्रिया की शुरुआत की है. पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने पुराने […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में एकेडमिक सत्र 2016-17 के लिए अॉनलाइन नामांकन की प्रॉसेस (प्रक्रिया) साेमवार से प्रारंभ हाे गयी. परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर रवींद्रनाथ सिंह राठाैर ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीयूबी डॉटएसीडॉटइन के माध्यम से इस प्रक्रिया की शुरुआत की है. पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने पुराने काेर्सों के साथ-साथ कुछ नये काेर्सें के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें एलएलएम, एमएड आैर लॉ एंड एजुकेशन में पीएचडी आदि नये काेर्स के हैं. उन्हाेंने बताया कि इस बार से यूनिवर्सिटी ने विगत वर्षों से चल रहे इंटीग्रेटेड एमफिल पीएचडी में नामांकन की जगह पीएचडी में डायरेक्ट (सीधे) अॉनलाइन टेस्ट के जरिये नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

पीआरआे ने बताया कि सीयूएसबी ने 38 विषयाें के लिए नामांकन आमंत्रित किया है. इनमें स्नातक (अंडरग्रेजुएट) स्तर में चार विषय, स्नातकाेत्तर (पाेस्ट ग्रेजुएट) स्तर में 18 विषय व पीएचडी के लिए 16 विषय शामिल हैं. उन्हाेंने बताया कि स्नातक (अंडर ग्रेजुएट) स्तर में चार विषयाें में नामांकन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें फाेर इयर इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एलएलबी अॉनर्स, बैचलर इन वाेकेशनल (आर्ट्स एंड क्राफ्ट) शामिल हैं. स्नातकाेत्तर (पाेस्ट ग्रेजुएट) व पीएचडी स्तर छात्र क्रमश: बायाे इन्फॉरमेटिक्स, बॉयाेटेक्नाेलॉजी, लाइफ साइंस, इन्वॉयर्नमेंटल साइंस, एजुकेशन (एमएड व पीएचडी) साइकाेलॉजी, इंगलिश, हिंदी लॉ (एलएलएम व पीएचडी), कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज, कंप्यूटर साइंस (सिर्फ एमएससी व एमटेक), मैथेमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, डेवलपमेंट स्टडीज, इकाेनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस आैर साेशियाेलॉजी विषय में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं. याेग्य छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीयूबीडॉटएसीडॉट इनके माध्यम से अपने पसंदीदा काेर्स में नामांकन के लिए 30 अप्रैल 2016 तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवाराें के आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पांच मई काे उपलब्ध करायी जायेगी.
उन्हाेंने बताया कि छात्राें से किसी भी तरह भूल-सुधार आदि संबंधित प्राप्त आवेदनाें के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करके नाै मई तक आवेदन की अंतिम तिथि काे वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी. आवेदन किये छात्र 21 मई काे अपने सर्टिफिकेट काे वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकते हैं. 28 व 29 मई काे देश भर में प्रस्तावित 62 परीक्षा केंद्राें में अॉनलाइन परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी अॉफ साउथ बिहार इंट्रेस टेस्ट (सीयूएसबेट) के तहत ली जायेगी. यूनिवर्सिटी ने तीन जून की सीयूएसबेट के रिजल्ट काे प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा है. पीआरआे ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने नामांकन संबंधी तारीखाें काे तमाम पहलुआें पर गाैर करके तय किया है, लेकिन अपरिहार्य स्थिति में जरूरत पड़ने पर तारीखाें में बदलाव भी संभव है. इसकी सूचना भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें