Advertisement
डीजल पंपसेट पार्ट्स की दुकान से लाखों की चोरी !
माड़नपुर बाइपास रोड में अशोक विहार कॉलोनी में शुक्रवार की रात चोरों का बरपा कहर दुकानदार के मुताबिक 28 लाख के माल गायब गया : होली खत्म होते ही शहर में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. होली के पहले भी शहर में चोरी की कई घटनाएं सर्वविदित हैं. शुक्रवार […]
माड़नपुर बाइपास रोड में अशोक विहार कॉलोनी में शुक्रवार की रात चोरों का बरपा कहर
दुकानदार के मुताबिक 28 लाख के माल गायब
गया : होली खत्म होते ही शहर में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. होली के पहले भी शहर में चोरी की कई घटनाएं सर्वविदित हैं.
शुक्रवार की रात जहां शहर में शांति-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर पदाधिकारी व जवान सारी रात पैट्रोलिंग करते रहे, माहौल को नियंत्रित करने के लिए गेबाल बिगहा स्थित मुन्नी मसजिद के पास जमे रहे, तो उधर माड़नपुर बाइपास रोड में अशोक विहार कॉलोनी स्थित एक डीजल पंपसेट पार्ट्स की दुकान में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिये. चोरों ने यहां स्थित शिवम ऑटोमोबाइल्स व शुभम डीजल नामक दुकान से करीब 28 लाख रुपये के पार्ट्स की चोरी कर ली.
इस बारे में शिवम ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि वह रात में खाना खाकर सो गये थे व सुबह करीब पांच बजे घर का दरवाजा खोलने पर बाहर से बंद मिला. चोरों ने दरवाजे में बाहर से ताला लगा दिया था. इसके बाद घर से इंटर-कनेक्टेड दुकान की ओर देखने गया तो पाया कि अंदर में सामान बिखरा हुआ था व रेक व आलमारी में रखे कीमती पार्ट्स गायब थे. चोरों ने दुकान के पीछे के रोशनदान तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और शिवम ऑटोमोबाइल्स से करीब 11 लाख व शुभम डीजल से लगभग 17 लाख रुपये के पार्ट्स की चोरी कर ली. उन्होंने बताया है कि एक बिल्डिंग में दोनों दुकानें ऊपर-नीचे स्थित हैं व शुभम डीजल की प्रोपराइटर उनकी पत्नी शैरेंद्री देवी हैं.
काउंटर के ड्राॅवर में रखे 50 हजार सुरक्षित : चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार व विष्णुपद थाने की पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया व मनोज शर्मा व उनकी पत्नी से पूछताछ की.
दुकानों में बिखरे पड़े सामान व कार्टनों की फोटोग्राफी भी करायी गयी. पूरे दिन छानबीन करने बाद शाम को सिटी डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि दुकानदार ने चोरी गये पार्ट्स की खरीदी व बिक्री से संबंधित कोई बिल या कागजात पेश नहीं किया है. साथ ही, दुकान के काउंटर के ड्राॅवर में रखे 50 हजार रुपये भी सुरक्षित पाये गये हैं.
डीएसपी ने बताया कि दुकानदार द्वारा जिस रास्ते (रोशनदान) से चोरों को अंदर आने की बात कही जा रही है, वह इतना छोटा है कि दुकान से गायब हुए बड़े पार्ट्स व उसके कार्टन (डब्बा) को उक्त रास्ते से बाहर निकलना भी मुश्किल लग रहा है. डीएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त दोनों दुकानों के नाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गया मुख्य शाखा से 40 लाख रुपये का ऋण (लोन)भी है. वैसे मामले की जांच-पड़ताल के साथ ही इस घटना में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है. अन्य बिंदुओं पर भी काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement