14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिश्रबंधुओं की प्रस्तुति ने बांधा समां

बोधगया: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शुक्रवार की रात बसंतोत्सव के आयोजन पर पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र व पंडित साजन मिश्र के शास्त्रीय संगीत का लोगों ने खूब आनंद लिया. मनमोहक गायन से मिश्रबंधुओं ने अद्भुत छटा बिखेरी. इससे पहले बसंतोत्सव का उद्घाटन भी इन्हीं दोनों ने दीप जला कर किया. इस मौके पर […]

बोधगया: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शुक्रवार की रात बसंतोत्सव के आयोजन पर पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र व पंडित साजन मिश्र के शास्त्रीय संगीत का लोगों ने खूब आनंद लिया. मनमोहक गायन से मिश्रबंधुओं ने अद्भुत छटा बिखेरी. इससे पहले बसंतोत्सव का उद्घाटन भी इन्हीं दोनों ने दीप जला कर किया. इस मौके पर डीपीएस डायरेक्टर संजीव कुमार, चेयरमैन रामनरेश शर्मा, प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार व बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे मौजूद थे.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पंडित राजन मिश्र ने ऐसे आयोजन के लिए स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार को बधाई दी और कहा कि देश-दुनिया में यह स्कूल खूब नाम रोशन करे. उन्होंने दीर्घा में बैठे पंडित गोवर्द्धन मिश्र, पंडित कामेश्वर पाठक व राय मदन किशोर का स्वागत किया. मिश्रबंधुओं की हर प्रस्तुति पर समां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की नृत्य शिक्षिका विनीता राज के नृत्य नाटिका ‘मैं औरत हूं’- से हुआ. इसमें उन्होंने नारी के संघर्ष को प्रस्तुत किया.

इसके बाद शिक्षिका अर्पिता मुखर्जी ने मधुर गायन से श्रोताओं को खूब रिझाया. कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य अभिषेक ने पंडित राजन मिश्र व पंडित साजन मिश्र को स्मृति चिह्न व शॉल देकर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते प्रधानाचार्य ने कहा कि डीपीएस विगत तीन वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शास्त्रीय गायन को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें