Advertisement
वाट्स-अप पर वायरल हो रहा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर !
सरकार व प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी कदचार पूरी तरह नहीं रूक रहा है. यही कारण है कि परीक्षा के तीसरे दिन भी काफी संख्या में परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं़ जानकारी तो यह भी मिल रही है कि परीक्षा शुरू होने से पहले वाट्स-अप पर कुछ प्रश्नों के उत्तर वायरल हो जा रहे […]
सरकार व प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी कदचार पूरी तरह नहीं रूक रहा है. यही कारण है कि परीक्षा के तीसरे दिन भी काफी संख्या में परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं़ जानकारी तो यह भी मिल रही है कि परीक्षा शुरू होने से पहले वाट्स-अप पर कुछ प्रश्नों के उत्तर वायरल हो जा रहे हैं.
गया: कदाचारमुक्त परीक्षा से कहीं शिक्षकों की योग्यता व कर्तव्यों की पोल न खुल जाये, इस बात का उन्हें डर सताने लगा है. शायद, यही कारण है कि लाख कोशिश के बाद भी नकल पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. हर दिन नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं. उन्हें परीक्षा से निष्कासित होना पड़ रहा है व जुर्माने भी भरना पड़ रहे हैं. नकल करने में परीक्षार्थियों को शिक्षकों का भी सहयोग मिल रहा है.
परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले हर विषय का ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पी) प्रश्नों का उत्तर वाट्स-अप पर वायरल हो रहा है. हालांकि, उसके शत-प्रतिशत सही होने की गारंटी कोई नहीं दे पा रहा है. लेकिन, परीक्षार्थियों को हर रोज इसका इंतजार रहता है. इधर, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने गौरी कन्या मिडिल स्कूल, मानपूर के केंद्राधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी असगर आलम खा की अचानक प्रतिनियुक्ति सचिवालय में कर दी है.
उनकी जगह पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हाइस्कूल, आमस के प्रधानाध्यापक ललन सिंह को केंद्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किया है. श्री सिंह दूसरी पाली से केंद्राधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को 43 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये.
इनमें 32 छात्र व 11 छात्राएं शामिल हैं. पहली पाली में 24 छात्र व छह छात्र, तो दूसरी पाली में आठ छात्र व पांच छात्राएं निष्कासित किये गये. निष्कासित 43 परीक्षार्थियों में गया शहर स्थित परीक्षा केंद्रों से सबसे ज्यादा 24 छात्र व दो छात्राएं, टिकारी स्थित परीक्षा केंद्रों से दो छात्रा व शेरघाटी स्थित परीक्षा केंद्रों से दो छात्राओं के निष्कासित होने की पुष्टि हुई है.
खिजरसराय स्थित परीक्षा केंद्रों से किसी के निष्कासित होने सूचना नहीं है. इसी प्रकार दूसरी पाली में गया शहर स्थित परीक्षा केंद्रों से सबसे ज्यादा आठ छात्र व 2 छात्राएं, खिजरसराय स्थित परीक्षा केंद्रों से दो छात्राएं व शेरघाटी स्थित परीक्षा केंद्रों से एक छात्रा के निष्कासित होने की पुष्टि हुई है. टिकारी स्थित परीक्षा केंद्रों से किसी के निष्कासित होने सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement