Advertisement
आइआइटीटीएम से स्टूडेंट्स करेंगे एमबीए मिलेगा रोजगार
बोधगया: केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि बोधगया में इसी वर्ष से आइआइटीटीएम (भारतीय पर्यटन व यात्रा प्रबंध संस्थान) से विद्यार्थियों को एमबीए की पढ़ाई शुरू कर दी जाये. मगध विश्वविद्यालय के सामने 14 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट […]
बोधगया: केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि बोधगया में इसी वर्ष से आइआइटीटीएम (भारतीय पर्यटन व यात्रा प्रबंध संस्थान) से विद्यार्थियों को एमबीए की पढ़ाई शुरू कर दी जाये. मगध विश्वविद्यालय के सामने 14 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआइएचएम) की बिल्डिंग के पीछे एक खाली भू-खंड पर अगले दो साल में करोड़ों रुपये की लागत से आइआइटीटीएम की बिल्डिंग का निर्माण कर दिया जायेगा.
लेकिन, फिलहाल आइआइटीटीएम में एमबीए सत्र शुरू करने के लिए एसआइएचएम व सर्वे (राजस्व) से संबंधित बिल्डिंग का उपयोग किया जायेगा. सर्वे कार्यालय की बिल्डिंग पुरानी है. वहां कुछ संसाधनों की कमी है. इन कमियों को दूर करने का आश्वासन बिहार के पर्यटन सचिव हरजीत कौर व डीएम कुमार रवि ने दी है.
जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और अगस्त-सितंबर महीने से एमबीए की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इस कोर्स में 60 विद्यार्थियों का नामांकन आइआइटीटीएम का मुख्यालय ग्वालियर के द्वारा जारी किये गये नियमों के तहत होगा.
पर्यटन सचिव ने बताया कि एसआइएचएम में फिलहाल डिप्लोमा के दो कोर्स चलाये जा रहे हैं. लेकिन, एसआइएचएम की बिल्डिंग को 31 मार्च तक सीपीडब्लूडी ने पूरा कर लेने की बात कही है. जुन-जुलाई तक भवन को अन्य सभी संसाधनों से लैस कर दिया जायेगा. इसके बाद एसआइएचएम में दो और डिप्लोमा के कोर्स शुरू किये जायेंगे.
पर्यटन सचिव ने बताया कि एसआइएचएम व आइआइटीटीएम से पढ़ाई पूरा कर विद्यार्थियों को बोधगया जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन इलाके में रोजगार मिल सकेगा. इन दोनों संस्थानों का लाभ स्थानीय बच्चों को भी मिलेगा. उन्हें रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement