12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडीएस में कमी किये जाने की जरूरत : चैंबर

गया : सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र भेज कर आम बजट में आय कर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने और व्यवसायियों व आम लोगों को राहत देने की मांग की है. पत्र में चैंबर के अध्यक्ष हरि प्रसाद केजरीवाल व महासचिव गोवर्द्धन प्रसाद […]

गया : सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र भेज कर आम बजट में आय कर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने और व्यवसायियों व आम लोगों को राहत देने की मांग की है.
पत्र में चैंबर के अध्यक्ष हरि प्रसाद केजरीवाल व महासचिव गोवर्द्धन प्रसाद बरनवाल ने कहा है कि विभिन्न आय पर काटे जानेवाले टीडीएस में कमी किये जाने की जरूरत है. इसके अलावा दोनों ने जीएसटी को इसी वित्तीय वर्ष से लागू किये जाने व इसके दर को प्रारंभिक वर्ष में कटौती करने की मांग की है. चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा है कि जीटीएस में आपदा-विपदा की स्थिति में राज्य सरकारों को इसकी दर में बढ़ोत्तरी करने का अधिकार दिया जाना सशंकित करनेवाला है, क्योंकि केंद्र सरकार की परिधि से बाहर इसके नियंत्रण में कठिनाई के अलावा पूरे देश में जीटीएस की एकरूपता की मूल भावना भी प्रभावित होगी. पत्र में एक्साइज ड्यूटी 1.5 लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख रुपये करने व डिस्क्लूजर स्कीम को पुन: चलाने की मांग की गयी है.
स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग : पैसेंजर राइट प्रोटक्शन फोरम ने रेलमंत्री को पत्र भेज कर पर्यटन दृष्टिकोण से गया के महत्व को देखते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. फोरम के अध्यक्ष अनूप कुमार केडिया ने पत्र में गया जंकशन को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन का दर्जा देने, गया से दक्षिण व पश्चिम भारत के शहरों के लिए ट्रेन शुरू करने, यात्रियों की संख्या को देखते हुए रैक व गया का कोटा बढ़ाने, ट्रेन का परिचालन समय सुधारने व कोच इंडिकेटर के साथ अन्य उपकरणों के रख-रखाव में सुधार लाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें