गया: शहर में पुलिस पैट्रोलिंग को लेकर अब व्यवसायी वर्ग ने भी सवाल खड़ा कर दिया है. व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को शहर के व्यवसायियों ने मुरारपुर-टिकारी रोड पंचमुखी महादेव मोड़ के पास घंटों तक सड़क जाम कर दिया. वे शहर में पुलिस व्यवस्था के लचर होने व हर रोज व्यवसायियों पर अत्याचार होने की बात कह रहे थे.
गौरतलब है कि इससे पहले शहर की लड़कियों ने भी पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी जतायी थी. लोगों ने कहा कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में दिनों दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.
इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती नहीं होने से अपराधियों का मनोबल भी बढ़ रहा है. लोगों ने शाम के वक्त बिजली नहीं होने को भी आपराधिक घटनाओं के बढ़ने का कारण माना. उनके अनुसार बिजली नहीं होने से कई इलाकों में अंधेरा होता है, इसका फायदा उठा कर अपराधी भाग निकलते हैं. प्रदर्शन करनेवालों में जिला व्यवसायी संघर्ष मोरचा के सचिव मनोज कुमार, दिग्विजय कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, शेखर कुमार, संजय कुमार, नारायण प्रसाद, बबलू, नीरज कुमार, अनिल प्रसाद, शंकर प्रसाद के अलावा भी कई अन्य लोग शामिल थे.