17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल में एमआरआइ की सुविधा जल्द

मगध के लोगों को जल्द ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन एक नयी बिल्डिंग बना रहा है. इसमें एमआरआइ के अलावा कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. ठेकेदार द्वारा इस बिल्डिंग को हैंडओवर करते ही यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है. एमआरआइ […]

मगध के लोगों को जल्द ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन एक नयी बिल्डिंग बना रहा है. इसमें एमआरआइ के अलावा कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. ठेकेदार द्वारा इस बिल्डिंग को हैंडओवर करते ही यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है. एमआरआइ की सुविधा के शुरू होने के बाद मगध प्रमंडल के मरीजों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही, रोहतास व कैमूर जिलों के लोगों को भी फायदा होगा. अभी मगध मेडिकल में एमआरआइ की सुविधा नहीं होने से क्षेत्र के मरीजों को पटना का रूख करना पड़ता है. अब जब यह सुविधा शुरू होगी, तो मरीजों को पटना जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
गया : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जल्द ही यहां के मरीजों को एमआरआइ (मैगनेटिक रिजोनेंस इमेजिंग) की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है. कई जटिल रोगों के इलाज के लिए जरूरी पड़नेवाली इस मशीन का प्रयोग अब तक यहां नहीं हो पा रहा था. इसकी वजह से कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को दूसरे शहर का रूख करना पड़ता है. एमआरआइ मशीन का यहां प्रयोग होने से यह समस्या खत्म हो जायेगी. मेडिकल कैंपस में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एक नयी बिल्डिंग तैयार की जा रही है. 48 लाख 74 हजार 648 रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस भवन में मेडिकल प्रबंधन पीपीपी मोड पर एमआरआइ की व्यवस्था करायेगा.
सिटी स्कैन का भी होगा इंतजाम: एमआरआइ के अलावा इस नयी बिल्डिंग में सीटी स्कैन का भी इंतजाम होगा. वर्तमान में मेडिकल अस्पताल में मौजूद सीटी स्कैन मशीन पुराने मॉडल की है. प्रबंधन के लोगों के मुताबिक पुराने माॅडल की मशीन से काम तो हो रहा है, लेकिन नयी तकनीक के नहीं होने से बेहतर सर्विस नहीं दे पाते. नयी बिल्डिंग में नयी तकनीक वाला सीटी स्कैन भी इंस्टॉल किया जायेगा. इससे मरीजों को बेहतर सर्विस मिलेगी. साथ ही कई बीमारियों को भी समझने में डॉक्टरों को मदद मिलेगी.
क्या है एमआरआइ: एमआरआइ (मैगनेटिक रिजोनेंस इमेजिंग ) स्कैनिंग मजबूत चुंबक व रेडियो फ्रिक्वेंसी वेभ का प्रयोग कर शरीर को स्कैन करता है. इसका प्रयोग दिमागी बीमारी को पकड़ने, स्पोटर्स इंज्युरी, मस्कोस्केलेटल समस्या, स्पाइनल समस्या, बस्कूलर समस्या,फिमेल पेलविक समस्या, प्रोस्टेट समस्या, गैस्ट्रो समस्या व इएनटी की समस्या को जानने में किया जा सकता है. इसके अलावा भी कई और बीमारिया हैं, जिन्हें जानने के लिए डॉक्टर इस मशीन का प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि कई स्थितियों में डॉक्टर एमआरआइ का प्रयोग नहीं करते. जैसे इंसान के शरीर में अगर पेसमेकर लगा हो, प्रेगनेंसी हो, हाल ही मे कोई सर्जरी हुई हो व आंखों में मेटल लगा हो ऐसी कई और समस्याओं की स्थिति में डॉक्टर मरीज पर एमआरआइ का प्रयोग नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें